इस पर डंकन्स के प्रतिनिधि ने कहा कि चाय बागान के पुनर्विकास पर 70 करोड़ रुपये लगेंगे और अभी उनके पास इतनी राशि नहीं है. इस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें लोन लेकर चाय बागानों में फिर से काम शुरू करने को कहा. उन्होंने कंपनी काे अपनी संपत्ति गिरवी रख कर कर्ज लेने को कहा.
आश्वासन दिया कि सरकार हर संभव मदद करेगी. प्रबंधन ने कहा जल्द से जल्द श्रमिकों के बकाया वेतन का भुगतान कर िदया जायेगा. सोमवार से डंकन्स ग्रुप के बंद चाय बागानों में ‘लंगर खाना’ खोला जायेगा, जहां श्रमिक व उनके परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था होगी. शीतकाल के बाद बंद सभी चाय बागानों को खाेल िदया जायेगा. इससे पहले, यह अफवाह फैली थी िक श्रमिकों का भुगतान किया जा चुका है. इस पर श्रमिकों ने प्रदर्शन किया था. प्रबंधन के आश्वासन के बाद श्रमिकों ने प्रदर्शन वापस ले लिया था.