गाड़ी, गहने, रुपये व मोबाइल लेकर भागा था
कोलकाता : मालिक के घर से गहने व रुपये सहित कार लेकर भागे चालक को कसबा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी चालक का नाम अनुज शर्मा बताया गया है. वह झारखंड के धनबाद का रहनेवाला है.
घटना के बाद से वह दक्षिण 24 परगना के विभिन्न जगहों में अपने दोस्तों के पास जाकर छिप रहा था. कसबा के राजडांगा रोड के रहने वाले शंकर सिन्हा चक्रवर्ती ने गत 14 नवंबर को कसबा थाने में चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस को उन्होंने बताया था कि गत छह महीने पहले उन्होंने अपने टाटा सफारी कार के लिए अनुज शर्मा नामक कार चालक को नौकरी पर रखा था.
काम करने के दौरान 14 नवंबर को अनुज उसके घर से एक लाख 42 हजार रुपये नगदी, 15 ग्राम सोने के जेवरात, कीमती मोबाइल फोन और कुछ बैंक के कागजात के साथ सफारी कार लेकर भाग निकला.
इसके बाद डायमंड हार्बर रोड में के पास पुलिस की जांच के कारण उसने कार को सड़क पर छोड़ कर फरार हो गया था. घटना के बाद पुलिस ने जांच करते हुए उसे दक्षिण 24 परगना के उस्ती से धर दबोचा. उसके पास से अधिकारियों ने कुल एक लाख 40 हजार रुपये व सोने के जेवरात बरामद कर लिये है. मोबाइल बरामद करने का सिलसिला जारी है.