22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए बनायें विजयी

हावड़ा: हावड़ा शहर कोलकाता से पांच सौ साल ज्यादा पुराना है, लेकिन 34 वर्षो में वाम सरकार की उपेक्षा का शिकार होने के कारण यह शहर विकास के मामले में पिछड़ता गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में सचिवालय बना कर हावड़ा का मान बढ़ाया है. हावड़ा में नवान्न बनाने का उद्देश्य हावड़ा का विकास […]

हावड़ा: हावड़ा शहर कोलकाता से पांच सौ साल ज्यादा पुराना है, लेकिन 34 वर्षो में वाम सरकार की उपेक्षा का शिकार होने के कारण यह शहर विकास के मामले में पिछड़ता गया. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हावड़ा में सचिवालय बना कर हावड़ा का मान बढ़ाया है. हावड़ा में नवान्न बनाने का उद्देश्य हावड़ा का विकास करना है.

ये बातें राज्य के खेल व परिवहन मंत्री मदन मित्र ने कहीं. छह नंबर वार्ड के तृणमूल प्रत्याशी वाणी सिंह राय के समर्थन में छह नंबर वार्ड में आयोजित सभा में उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे वाणी सिंह को भारी मतों से विजयी बनायें. परिवहन मंत्री ने वाणी सिंह राय को एक राज्य स्तर का नेता बताते हुए कहा कि ममता बनर्जी ने उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी देना चाहती हैं.

लिहाजा उन्हें हावड़ा नगर निगम में प्रत्याशी बनाया गया है. इस दौरान विधायक तापस राय ने भी वाणी सिंह राय के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि यदि हावड़ा नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस विजयी होगी, तभी हावड़ा का समुचित विकास संभव है. तृणमूल नेता सुरेश पांडे ने कहा कि वाणी सिंह राय जमीन से जुड़े नेता हैं. वे संघर्ष के दिनों से ही तृणमूल पार्टी से जुड़े हुए नेता हैं. उत्तर हावड़ा तृणमूल नेता नीरज सिंह, पूर्व पार्षद जयदेव हाजरा एवं वार्ड अध्यक्ष श्यामसुंदर मल्होत्र ने इलाके के लोगों से आग्रह किया कि वे वाणी सिंह को भारी मतों से विजयी बनायें, जिससे वर्षो से उपेक्षित हावड़ा के सबसे पिछड़े वार्ड छह नंबर का विकास हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें