कोलकाता. केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को महानगर आयेंगे. इसी दिन वे महानगर के दो अलग-अलग स्थानों भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा एमसीसी चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. शाम को नेशनल लाइब्रेरी के मीटिंग हॉल में कोलकाता पोर्ट जोन स्थापना वेलफेयर एसोसिएशन को संबोधित करेंगे.
इसके बाद वह बांग्लादेश कोस्टल के एक सेमिनार में हिस्सा लेंगे. अगले दिन यानी बुधवार सुबह वह प्रिंसेप घाट में पहले बीबीआइएम फ्रेंडशिप मोटर कार रैली के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे और वहीं से कोलकाता एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जायेंगे जहां से वे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे. भाजपा युवा मोरचा के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्य नवीन मिश्रा ने इसकी जानकारी दी.