उल्लेखनीय है कि शुक्रवार वह अपनी सहेली के साथ विकास भवन जाने की बात कह कर निकली थी. साथ ही कहा था िक वहां से वह किताब खरीदने के लिए उल्टाडांगा जायेगी, लेकिन रात हो जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं आयी, तो बेलूड़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी. चार दिनों से उसकी तलाश जारी है.
इसी बीच रविवार रात के लगभग 8.00 बजे ज्योति की चाची के मोबाइल पर किसी महिला का फोन आया. ज्योति के चाचा महेश दूबे के अनुसार, फोन पर किसी महिला के रोने की आवाज आ रही थी और एेसा लग रहा था मानो वह कुछ कहना चाह रही हो. इसके बाद फोन कट हो गया. फिर उसी नंबर पर जब फोन किया गया, तो उधर से किसी महिला ने फोन उठा कर कहा कि हमें डिस्टर्ब मत करो, वरना अपने अभिभावक से कह दूंगी. उसने कहा कि वह पढ़ाई कर रही है. सुबह बात करेगी. सुबह जब फोन किया गया, तो किसी ने फोन उठाया, लेकिन कहा कुछ नहीं. इसके बाद फिर संबंध विच्छेद हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ,जिस मोबाइल से रात को फोन आया था, उस नंबर का टावर कानपुर में लोकेट कर रहा था. पुलिस तत्परता से ज्योति को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है.