हावड़ा: हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 15 के भाजपा प्रत्याशी तारक नाथ साव के समर्थन में विजय कुमार मुखर्जी रोड पर एक चुनावी सभा की गयी. सभा को संबोधित करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष शकील अंसारी ने कहा कि 34 वर्षो तक जनता से टैक्स वसूलनेवाले हावड़ा नगर निगम यहां के लोगों को साफ पानी देने में भी विफल साबित हुआ है.
ऐसे में वाम मोरचा उम्मीदवार जीत के बाद यहां के लोगों को क्या सुविधाएं मुहैया करायेंगे, यह बताने की जरूरत नहीं है. वर्षो तक हावड़ा नगर निगम में वामो का बोर्ड रहा, बावजूद इसके इनके उम्मीदवारों को वोट मांगना पड़ रहा है. यहां सिर्फ पानी की किल्लत नहीं है, बल्कि तमाम समस्याएं है.
सड़कें टूटी हैं. बारिश में जलजमाव शुरू होता है. हावड़ा नगर निगम पूरी तरह विफल साबित हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां तक सवाल तृणमूल कांग्रेस का है, तो जिस उम्मीदवार की छवि पहले से ही खराब हो, ऐसे नेता जीतने के बाद लोगों के किस काम आयेंगे. उन्होंने सभा में शामिल लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह भाजपा उम्मीदवार को वोट देकर विजयी बनायें. इस सभा में प्रत्याशी तारक नाथ साव के अलावा कोलकाता नगर निगम की पार्षद सुनीता झंवर, पार्षद विजय ओझा के अलावा अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.