हुगली/कोलकाता: चांपदानी की अंगस और खड़दह की एनजेएमसी के बंद होने के बाद मंगलवार को भद्रेश्वर स्थित श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल में भी प्रबंधन ने तालाबंदी की घोषणा कर दी. मिल में सामयिक कार्यस्थगन का नोटिस लगाया गया है. यहां कार्यरत लगभग चार हजार मजदूरों के सामने बेरोजगारी की समस्या पैदा हो गयी है. मंगलवार को श्रमिक संगठनों और मिल प्रबंधन के बीच वेतन वृद्धि को लेकर बैठक बेनतीजा रही.
बाद में यूनियनों ने प्रबंधन पर अड़ियल रुख अपनाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की धमकी दी. इसके बाद मिल प्रबंधन ने कार्यस्थगन का नोटिस लगा दिया. श्रमिक यूनियनों का कहना है कि कई वर्षो से मजदूरों का वेतन नहीं बढ़ा है. प्रबंधन ने पदोन्नति पर भी रोक लगा रखी है. श्रमिकों को आज भी 157 रुपये रोज के हिसाब से वेतन मिलता है.
उधर, प्रबंधन का कहना है कि श्रमिकों के असहयोग और मिल में बिगड़ती कार्य संस्कृति व अशांति के माहौल के चलते मजबूरन कार्यस्थगन का फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि 12 मई को अंगस जूट मिल में वेतन के ही सवाल पर तालाबंदी कर दी गयी. यहां पांच हजार श्रमिक बेरोजगार हो गये हैं. इसके अलावा 13 मई को खड़दह की एनजेएमसी जूट मिल में प्रबंधन ने ताला लगा दिया. यहां के दो हजार मजदूरों पर रोटी का संकट आ गया है.