इस घटना की खबर पाकर इलाके के लोगों ने कुछ देर तक हेस्टिंग क्रॉसिंग पर हंगामा किया. उनका कहना था कि इस तरह से यहां आये दिन तेज रफ्तार की बसों से लोग जख्मी होते रहते हैं. पुलिस की यहां पर्याप्त तैनाती नहीं होने के कारण बसें तेज रफ्तार से आवाजाही करती हैं. गुस्साए लोगों ने बस पर पथराव िकया. इस घटना की जानकारी पाकर वाटगंज थाने की पुलिस वहां पहुंची और गुस्साए लोगों को समझा कर स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने बस को जब्त कर चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. वहीं इस घटना की जानकारी उनके विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दे दी गयी है.
Advertisement
आरपीएफ इंस्पेक्टर की मौत के बाद हंगामा
कोलकाता: ट्राम के ट्रैक पर मोटरसाइकिल के फिसल जाने से सड़क दुर्घटना में आरपीएफ का एक इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी समय विपरित दिशा से आ रही एक सरकारी बस नियंत्रण खोकर उसे कुचलती हुई आगे निकल गयी. घटना हेस्टिंग क्रॉसिंग के पास गुरुवार सुबह 9.30 बजे के करीब घटी. गंभीर हालत […]
कोलकाता: ट्राम के ट्रैक पर मोटरसाइकिल के फिसल जाने से सड़क दुर्घटना में आरपीएफ का एक इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी समय विपरित दिशा से आ रही एक सरकारी बस नियंत्रण खोकर उसे कुचलती हुई आगे निकल गयी. घटना हेस्टिंग क्रॉसिंग के पास गुरुवार सुबह 9.30 बजे के करीब घटी. गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से बरामद पहचान पत्र के आधार पर उनकी शिनाख्त देवव्रत चंदा के रूप में हुई. वह सियालदह मंडल के कांचरापाड़ा ट्रेनिंग सेंटर में तैनात थे. स्थानीय लोगों ने प्राथमिक जांच में पुलिस को बताया कि सुबह 9.30 बजे के करीब खिदिरपुर क्रॉसिंग से हेस्टिंग्स क्रॉसिंग की तरफ वह बाइक लेकर आ रहे थे. अचानक ट्राम के ट्रैक पर उनकी मोटरसाइकिल फिसल गयी और वे छिटक कर विपरित दिशा में गिर गये. जब तक वे खुद को संभाल पाते, इसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही सीएसटीसी की बस उन्हें कुचलते हुए आगे निकल गयी. इससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गये, गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement