जबकि मुख्यमंत्री के साथ भारतीय टेनिस की गोल्डन गर्ल सानिया मिर्जा खड़ी थीं. मुख्यमंत्री को टेनिस रैकेट हाथ में लिए देखते ही सानिया उनकी तरफ बढ़ीं आैर उनके हाथ को पकड़ कर उन्हें फोरहैंड लगाना सिखाना शुरू कर दिया.
मुख्यमंत्री ने भी हंसते हुए सानिया के टिप्स को जेहन में रखकर रैकेट से कई फोरहैंड शॉट लगाये आैर खेल का मजा लेने लगीं. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने मुख्यमंत्री के प्रत्येक शॉट पर तालियां बजा कर उनका हौसला बढ़ाया. दूसरी तरफ खड़ी मार्तिना ने भी उनके शॉट का मुस्कुराते हुए जवाब दिया. थोड़ी ही देर के बाद मुस्कुराते हुए मुख्यमंत्री कोर्ट से निकल गयीं.