22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहने लेकर भागने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

कोलकाता: पति को वश में करने के लिए एक तांत्रिक के पास गयी महिला को अपनी जाल में फंसा कर उनके पास से लाखों के जेवरात लेकर भागने वाले तांत्रिक को पुलिस ने दबोच लिया है. उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के निकट शाहिबाबाद से दबोचा गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने […]

कोलकाता: पति को वश में करने के लिए एक तांत्रिक के पास गयी महिला को अपनी जाल में फंसा कर उनके पास से लाखों के जेवरात लेकर भागने वाले तांत्रिक को पुलिस ने दबोच लिया है.

उसे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के निकट शाहिबाबाद से दबोचा गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि महानगर के अलावा भी वह कई शहरों में नाम व वेश बदल कर इससे पहले भी कई लोगों को ठग चुका है. महानगर में उसने फकीर आलम साह के नाम से अपना धंधा शुरू किया था. इसके पहले वह दिलशाद मल्लिक उर्फ आलम शाह उर्फ शमीर उर्फ सरजू (25) के नाम से ठगी का धंधा चलाता था. कसबा इलाके में महिला से ठगे गये गहने अब तक उसके पास से नहीं मिले है. उसे बरामद करने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है. पल्लव ने बताया कि कसबा इलाके में घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद लालबाजार की गुप्तचर विभाग की टीम ने इस मामले की जांच अपने हाथ में लिया. छानबीन में उसके यूपी में होने की जानकारी मिली. जिसके बाद उसे दबोचा गया.

ज्ञात हो कि उत्तर कोलकाता के बीटी रोड निवासी पीड़िता रेश्मा चित्तराज (29) नामक युवती का विवाह दो वर्ष पहले हुआ था. विवाह के बाद से ससुराल में पारिवारिक समस्या से वह काफी ऊब चुकी थी. लिहाजा उसने तांत्रिक से संपर्क किया. तांत्रिक ने उससे उसके घर में मौजूद सारे गहने को शुद्धिकरण के लिए लाने को कहा. अपने कब्जे में सारे गहने लेकर उसे एक मटकी में रखा और हवन करने लगा. इसके बाद सभी गहने एक कपड़े में बांध कर उसे दे दिया. पोटला खोली तो गहने की बजाय कुछ पत्थर और राख मिले.

इसके बाद जब वह उस तांत्रिक के अड्डे पर पहुंची, तो वहां से तांत्रिक गायब था. महिला घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर गहने के बारे में पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें