कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल ने सोमवार को मालदा जिले के कालियाचक में 598000 के नकली नोटों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. बीएसएफ के हाथों जाली नोटों की यह खेप वैष्णवनगर थानांतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके से लगी.
खुफिया सूचना के आधार पर बीएसफ ने एनआइए के साथ मिल कर कालियाचक मार्केट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर एक विशेष अभियान चलाया. इस दौरान बीएसएफ की नजर वैष्णवनगर की आेर से मोहनपुर गांव की आेर जा रहे एक संदिग्ध व्यक्ति पर पड़ी. संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से 598000 रुपये के जाली भारतीय नोट बरामद हुए. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम शाहरुल शेख है. वह मालदा जिला के चकदेवनाथपुर गांव का निवासी है.
बीएसएफ ने जब्त किये गये जाली नोटों काे वैष्णवनगर पुलिस के हवाले कर दिया है. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ ने इस वर्ष अब तक 23485000 रुपये के जाली नोट जब्त किये हैं. जाली नोटों का कारोबार करनेवाले 21 लोग पकड़े गये हैं.