19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने केंद्र पर योजनाओं के लिए अनुदान नहीं देने का लगाया आरोप, कहा बंगाल के विकास में बाधक है केंद्र

हुगली. आज आरामबाग कालीपुर स्पोर्टिंग कांप्लेक्स मैदान में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीधे केंद्र सरकार पर हमला बोली और कहा कि केंद्र सरकार बंगाल को अनुदान न देकर बंगाल के विकास को ठप करना चाहती है, लेकिन अभी तक बंगाल में कोई विकास का काम रुका नहीं है जो काम 34 सालों […]

हुगली. आज आरामबाग कालीपुर स्पोर्टिंग कांप्लेक्स मैदान में एक सरकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीधे केंद्र सरकार पर हमला बोली और कहा कि केंद्र सरकार बंगाल को अनुदान न देकर बंगाल के विकास को ठप करना चाहती है, लेकिन अभी तक बंगाल में कोई विकास का काम रुका नहीं है जो काम 34 सालों में वाममोरचा की सरकार ने नहीं किया है, वह काम साढ़े चार साल में तृणमूल की सरकार ने कर दिखाई है.

उन्होंने बंगाल में आये बाढ़ का उल्लेख करते हुए कही कि दक्षिण भारत में जब बाढ़ आई तो वहां केंद्र सरकार ने एक सप्ताह के अन्दर अनुदान राशि भेज दी, लेकिन बंगाल में बाढ़ आयी कई महीने बीत गए लेकिन अभी तक कोई रकम नहीं मिली है उन्होंने यह सवाल भी किया कि आखिर बंगाल इससे वंचित क्यों रखा गया. इसके साथ ही मीडिया पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ मीडिया के लोग राज्य सरकार को कुलषित करने की कोशिश कर रहे है.

ममता बनर्जी ने सभा मंच से यह भी दावा किया कि राज्य की आर्थिक अवस्था दुर्बल रहने के बाबजूद भी वह राज्य के कृषकों के लिए एक हजार करोड़ रूपये आर्थिक सहायता की है. उन्होंने ने यह भी कहा की राजनीति करने से अच्छा है की लोगों के सेवा कार्य किया जाये. उन्होंने यह भी बतायी कि स्वच्छ भारत अभियान प्रथम चार जिलों में से बंगाल के तीन है. विज्ञापन देकर प्रचार पाने का काम किसी और का है और काम कर दिखाने का मिशाल बंगाल का है.

आज वह हुगली के 65 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण की, उन्होंने यह भी कहा की राज्य सरकार अपनी चेष्टा से राज्य की आय 34 हज़ार करोड़ रुपये बढ़ाई है, उसमें से केंद्र 28 हज़ार करोड़ रूपये काट लेता है, यह रकम अगर मिलता तो बंगाल का वह नक्शा बदल कर रख देती . मौके पर जिलाधिकारी संजय बंसल, जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण त्रिपाठी, तमाम मंत्री, सासद अपरूपा पोद्दार, कल्याण बनर्जी, रत्ना दे नाग, विधायक अशोक साव, विधायक मुजफ्फर खान सहित कई नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें