30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह का संदेश भ्रामक: संबित पात्रा

कोलकाता. भाजपा के मुताबिक नीतीश कुमार के पटना में शपथ ग्रहण समारोह के द्वारा भाजपा विरोधी मोरचा का जो संदेश दिया गया वह भ्रामक था क्योंकि विभिन्न पार्टियों से जो नेता पहुंचे थे वह सभी महत्वाकांक्षी हैं और उनका एक साथ आना मुश्किल है. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि नीतीश कुमार के […]

कोलकाता. भाजपा के मुताबिक नीतीश कुमार के पटना में शपथ ग्रहण समारोह के द्वारा भाजपा विरोधी मोरचा का जो संदेश दिया गया वह भ्रामक था क्योंकि विभिन्न पार्टियों से जो नेता पहुंचे थे वह सभी महत्वाकांक्षी हैं और उनका एक साथ आना मुश्किल है. भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न पार्टियों के नेताओं को देखा गया. इनमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, फारुक अबदुल्ला, उमर अबदुल्ला, बदरुद्दीन अजमल, शरद पवार व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा हैं, लेकिन ये सभी अति महत्वाकांक्षी हैं जिसकी वजह से उनका एकजुट होना मुश्किल है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल वहां पहुंचे.

लेकिन जो संदेश दिया जा रहा था वह भ्रामक था. इन सभी की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा है. ऐसा लगता है कि एक ही म्यान में कई तलवारेें हैं. भाजपा के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे संबित पात्रा ने का कहना था कि तीसरा मोरचा एक असफल मोरचा है और इतिहास ने इसे बार-बार देखा है. ऐसा पहली बार नहीं है कि तीसरा मोरचा बनाने की कोशिश की गयी है.

लेकिन कोशिशों के बाद भी कुछ नहीं हुआ. उल्लेखनीय है कि शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा की सहयोगी पार्टियों के कुछ नेता जिनमें, अकाली दल के सुखबीर बादल तथा शिव सेना के राम दास कदम व सुभाष देसाई भी शामिल थे. भाजपा के बिहार चुनाव में असफल होने के सवाल पर उनका कहना था कि यह एक लोकतांत्रिक देश है जहां पार्टियां चुनाव जीतती और हारती हैं.

बिहार में चुनाव जीतने पर वह बेहद खुश होते. वह नयी गंठबंधन की सरकार को बधाई देते हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं. श्री पात्रा ने यह भी कहा कि बिहार में महागंठबंधन इसलिए कामयाब हुआ क्योंकि लालू प्रसाद चुनाव नहीं लड़ रहे थे. भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का पहला खंबा हो गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को ट्वीटर एकाउंट शुरू करने और फॉलोवर्स की संख्या बढ़ने का सुझाव दिया. उनका कहना था कि सोशल मीडिया के महत्व को आसानी से महसूस किया जा सकता है. भाजपा सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रही है और बिहार चुनाव में भी इसका इस्तेमाल किया गया. आगे के चुनावों में भी ऐसा किया जाता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें