Advertisement
मेडिकल कॉलेज में मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. यहां भर्ती मरीज रहस्यमय तरीके से गायब हो जाते हैं और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इसकी खबर घंटों बाद होती है. मरीज कब गया, कैसे गया, इस बारे में प्रबंधन पूरी तरह अनजान रहता है. सूत्रों के मुताबिक यहां निजी […]
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. यहां भर्ती मरीज रहस्यमय तरीके से गायब हो जाते हैं और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इसकी खबर घंटों बाद होती है. मरीज कब गया, कैसे गया, इस बारे में प्रबंधन पूरी तरह अनजान रहता है. सूत्रों के मुताबिक यहां निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम वगैरह के दलाल सक्रिय हैं जो मरीजों व उनके परिजनों को बहला-फुसला कर अपने साथ लिये जाते हैं. मेडिकल कॉलेज सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते ढाई महीनों में करीब ढाई सौ मरीज इसी तरह चुपचाप अस्पताल से निकल चुके हैं.
इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब बलात्कार की शिकार एक लड़की भी इलाज के दौरान ही मेडिकल कॉलेज से लापता हो गयी. यह लड़की बीते शुक्रवार को सिलीगुड़ी स्थित एसडीओ बंगले के पास सड़क किनारे जख्मी हालत में मिली थी. उसे पुलिस निगरानी में एक एनजीओ के जरिये मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया था जो अब लापता है. वह मेडिकल कॉलेज से कहां गयी, इस बारे में किसी के पास कोई जानकारी नहीं है.
गुरुवार को जब इस पूरे मामले की खबर सिलीगुड़ी के विधायक व स्वास्थ्य विभाग की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य को मिली, तो उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की जमकर खबर ली. उन्होंने मेडिकल कॉलेज में दलाल गिरोहों के सक्रिय होने और मरीजों के लापता होने की बात स्वीकार की. डॉ भट्टाचार्य ने कहा कि लोगों में जागरूकता की कमी है, जल्द ही सामाजिक सरोकार के तहत एक सेमिनार आयोजित किया जायेगा जिसमें लोगों को दलालों से सचेत करने का प्रयास किया जायेगा. साथ ही उन्होंने मेडिकल कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे जल्द लगवाने एवं यहां के सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड तय करने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement