कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिहार के सीएम नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेंगी. ममता ने नीतीश के आमंत्रण पर सहमति जता दी है. गौरतलब है िक जदयू-राजद और कांग्रेस के महागंठबंधन की भारी जीत के बाद आगामी 20 नवंबर को नीतीश फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
जानकारी के अनुसार, यह आश्वासन मिलने के बाद कि नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित नहीं किया जायेगा, सुुश्री बनर्जी नरम पड़ गयीं और उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर हामी भर दी. इससे पहले उनके नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में जाने पर संशय की स्थिति बनी हुई थी.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा : नीतीश कुमार ने हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की और शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया और उन्होंने समारोह में आने के लिए हामी भर दी. पिछले सप्ताह बिहार चुनाव परिणाम के बाद दोनों नेताओं ने फोन पर बात की थी और भाजपा के खिलाफ उनकी लड़ाई में बिहार में महागंठबंधन को समर्थन देने के लिए बनर्जी का शुक्रिया अदा किया. सुश्री बनर्जी ने ट्विटर पर कुमार का शुक्रिया अदा किया था और बिहार में महागंठबंधन की जीत को असहिष्णुता की हार बताया था, लेकिन नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की खबरों के बाद बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर अनिश्चितता उत्पन्न हो गयी थी, लेकिन सोमवार की सुबह नीतीश के फोन के बाद सुश्री बनर्जी ने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने को लेकर सहमति जता दी है. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के अनुसार, नीतीश ने सुश्री बनर्जी को स्पष्ट कर दिया कि शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के किसी नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है. इस कारण नरेंद्र मोदी को लेकर उनका संशय बेकार है.
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने प्रभात खबर को बताया कि बिहार में भाजपा के प्रतिपक्ष के नेता और शत्रुघ्न सिन्हा को छोड़ कर शपथ समारोह में किसी भी भाजपा नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है. हमने भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ा है. इस कारण उनको आमंत्रण देने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आसपास कोलकाता पहुंच रहे हैं. उसके बाद वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे तथा शपथ समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें औपचारिक आमंत्रण पत्र देंगे.