Advertisement
आंदोलन का किया शंखनाद
कोलकाता : साम्प्रदायिकता एवं असहिष्णुता के खिलाफ राज्य में लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन को लेकर शनिवार को यादवपुर बस स्टैंड के पास आयोजित कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने 113 वाम संगठनों के संयुक्त मंच बीपीएमओ के तहत 77 हजार 247 बुथों पर पदयात्रा की मुहिम का उदघाटन किया. इधर करीब 113 […]
कोलकाता : साम्प्रदायिकता एवं असहिष्णुता के खिलाफ राज्य में लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन को लेकर शनिवार को यादवपुर बस स्टैंड के पास आयोजित कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने 113 वाम संगठनों के संयुक्त मंच बीपीएमओ के तहत 77 हजार 247 बुथों पर पदयात्रा की मुहिम का उदघाटन किया.
इधर करीब 113 वामपंथी संगठनों के सहयोग से बनाये गये बंगाल प्लेटफार्म ऑफ मास आर्गेनाइजेशन (बीपीएमओ) के बैनर तले राज्यव्यापी आंदोलन की रूपरेखा भी तय कर ली गयी है.
आरोप के अनुसार सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्य में फैलाये जाने वाले असहिष्णुता के माहौल, महंगाई व अन्य समस्याओं के खिलाफ बीपीएमओ की ओर से 14 नवंबर से 30 नवंबर तक राज्य में लगातार आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन के तहत विरोध रैली व सभा का आयोजन किया जायेगा. राज्य में फैली अराजक स्थिति के खिलाफ बूथ स्तर पर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी चलाया जायेगा. चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि कई बूथों के इलाकों में पर वाम संगठनों को उपरोक्त मुद्दों के खिलाफ प्रचार अभियान चलाने में बाधा भी दी गयी थी. ध्यान रहे कि सांप्रदायिकता के खिलाफ आगामी छह दिसंबर को पूरे राज्य में वाममोरचा की ओर से विरोध रैली व सभा का भी आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement