28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीपुर. गाड़ी में ठोकने के बाद रइसजादों की करतूत एसआइ को पीटा

कोलकाता: महानगर के लोगों में पुलिस का भय नहीं रह गया है. आये दिन पुलिसवालों की पिटाई की खबरें आ रही हैं. अलीपुर इलाके के बेलवेडियर रोड में मंगलवार देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां रेलिंग को तोड़ते हुए फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी दो व्यापारियों ने एक सब-इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसवालों […]

कोलकाता: महानगर के लोगों में पुलिस का भय नहीं रह गया है. आये दिन पुलिसवालों की पिटाई की खबरें आ रही हैं. अलीपुर इलाके के बेलवेडियर रोड में मंगलवार देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां रेलिंग को तोड़ते हुए फुटपाथ पर गाड़ी चढ़ाने के आरोपी दो व्यापारियों ने एक सब-इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिसवालों की जम कर पिटाई कर दी.

पहले जब पुलिस वहां पहुंची तो वे अपनी ऊंची पहुंच और रुपये की गरमी का धौंस दिखाने लगे. जब पुलिस ने सख्ती दिखायी तो दोनों मारपीट पर उतारु हो गये. इस घटना में सब-इंस्पेक्टर पीके चक्रवर्ती गंभीर रूप से घायल हो गया. वह अलीपुर थाने में कार्यरत है. घायल पुलिसकर्मी की शिकायत पर अलीपुर थाने ने दोनों व्यापारियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम रोहित साह और देवांजन कुंडू है. दोनों बेहला के पर्णश्री इलाके के रहनेवाले हैं.

क्या था मामला
अलीपुर थाने में मंगलवार देर रात बेलवेडियर रोड में सड़क हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम को वहां भेजा गया. एक मर्सिडीज बेंच कार रेलिंग तोड़ कर फुटपाथ पर चढ़ गयी थी. कार में दोनों आरोपी मौजूद थे. एसआइ पीके चक्रवर्ती ने दोनों को थाने चलने को कहा, तो वे भड़क गये. अपनी ऊंची पहुंच और रुपये का धौंस दिखाते हुए गालियां देने लगे. पुलिसवाले जब उन्हें थाना ले जाने लगे तो उन लोगों ने मारपीट शुरू कर दी.

सब-इंस्पेक्टर को दो-तीन घुसे मार दिये, जिसमें उसे गंभीर चोटें आयीं. बाद में अतिरिक्त फोर्स को भेज कर दोनों को थाने लाया गया. सरकारी कर्मचारी को काम में बाधा देने, सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाने और सड़क पर गुंडागर्दी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार सुबह दोनों को अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर दोनों को आठ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें