आसनसोल: आसनसोल महकमा के विभिन्न बाजारों से आलू के गायब होने के बाद जिला मुख्यालय की पहल पर विभिन्न बाजारों में आलू की आपूत्तर्ि शुरू की गयी है.
पूरे बर्दवान जिला में आलू के संकट को देखते हुये बर्दवान जिला प्रशासन ने दो हेल्प लाइन शुरू की है. इसके साथ ही कोल्ड सेटोरेज मालिकों व बड़े व्यवसायियों के साथ बैठक कर राज्य से बाहर आलू न भेजने का सख्त निर्देश दिया है. जिलाशासक सौमित्र मोहन ने कहा कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.
खराब आलू की बिक्री दंडनीय
श्री सेन ने कहा कि कुछ बाजारों से शिकायत मिली है कि सरकारी दर पर निम्न गुणवत्ता के यानी खराब आलू की बिक्री की जा रही है. यह सरकारी निर्देश का उल्लंघन है. शिकायत मिलने पर जांच की जा रही है. दोषी बिक्रताओं के खिलाफ क ड़ी कार्रवाई की जायेगी.