13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूता बनाने के औजार से युवक की हत्या

कोलकाता: नारकेलडांगा इलाके में जूता बनाने के औजार से एक युवक का कत्ल किये जाने की घटना के बाद से इलाके में रोष व्याप्त है. मृत युवक का नाम शहदाब आलम (20) है. वह नारकेलडांगा इलाके के कसाई बस्ती में रहता था और कैनल इस्ट रोड में एक दुकान में जूता बनाने और बेचने का […]

कोलकाता: नारकेलडांगा इलाके में जूता बनाने के औजार से एक युवक का कत्ल किये जाने की घटना के बाद से इलाके में रोष व्याप्त है. मृत युवक का नाम शहदाब आलम (20) है.

वह नारकेलडांगा इलाके के कसाई बस्ती में रहता था और कैनल इस्ट रोड में एक दुकान में जूता बनाने और बेचने का धंधा करता था. रविवार देर रात दुकान के अंदर से आ रहे शहदाब के शोर को सुन कर आसपास के लोगों ने बाहर से दुकान का दरवाजा बंद कर दिया और नारकेलडांगा थाने के अधिकारियों को इसकी खबर दी. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर मोहम्मद सलीम उर्फ राजू (23) नामक एक युवक को शहदाब के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार किया है.

क्या था मामला
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि नारकेलडांगा इलाके के कसाई बस्ती लेन में शहदाब आलम नामक एक युवक रहता था. पास के कैनल इस्ट रोड में वह एक दुकान में जूता बनाने का धंधा करता था. रोज रात वह उसी दुकान में सोने चला जाता था. रविवार देर रात 3.30 बजे के करीब दुकान में अचानक एक संदिग्ध युवक आ घुसा. इसी बीच दोनों के बीच हाथापाई हुई.

इलाके के लोगों से खबर पाकर पुलिस जब वहां पहुंची तो दुकान के अंदर शहदाब का शव पड़ा था और पीछे की टाली को तोड़कर भागने के दौरान मोहम्मद सलीम को दबोच लिया गया. शव की प्राथमिक हालत देखकर पुलिस का अनुमान है दुकान में रखे जूता बनाने के औजार की मदद से शरीर अनगिनत वार करने के कारण शहदाब की मौत हुई है. प्राथमिक जांच में दोनों का एक दूसरे को इसके पहले कभी नहीं जानने की बात का पता चला है. लिहाजा प्राथमिक अनुमान लगाया जा रहा है कि दुकान में चोरी करने घुसे मोहम्मद सलीम को देख लेने के कारण ही शहदाब का कत्ल कर दिया गया. गिरफ्तार मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर सोमवार को अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें