कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके के एक होटल से 100 किलो गांजा के साथ जोड़ासाको थाने की पुलिस ने इंडियन आर्मी के दो पूर्व जवानों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम टी धर्मा (41) और भारती एम (37) है. दोनों दक्षिण भारत से महानगर आकर बड़ाबाजार के एक होटल में ठहरे थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुप्त जानकारी के आधार पर जोड़ासाको थाने की पुलिस ने वहां छापेमारी की.
इस दौरान दोनों के पास से एक सौ किलो गांजा जब्त किया गया. इसके अलावा इनके पास से कुछ अन्य तरल नशीला पदार्थ भी पुलिस ने जब्त किया है. इतने भारी मात्रा में गांजा इनके पास कहां से आया, इसे लेकर इनसे काफी सवाल पूछे गये, लेकिन इसके बारे में वे दोनों कुछ भी नहीं बता सके. जिसके बाद दोनों पूर्व आर्मी के जवानों को गिरफ्तार कर लिया गया. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि दोनों दक्षिण भारत के रहने वाले है. तीन वर्ष पहले दोनों के इसी संदिग्ध क्रियाकलाप के कारण दोनों को आर्मी से कोर्ट मार्सल कर दिया गया था.
इसके बाद से दोनों दक्षिण भारत से पूरे देश के विभिन्न शहरों में गांजा की सप्लाई करते थे. कालीपूजा के पहले महानगर में इतनी भारी मात्रा में गांजा की सप्लाई करने दोनों शुक्रवार सुबह हावड़ा से महानगर पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. महानगर में दोनों किसे गांजा की सप्लाई करने वाले थे, इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है. शनिवार को दोनो को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.