कोलकाता. शिमला ग्रुप ने नवरात्र के दौरान पश्चिम बंगाल में अपने उत्पादों की री-लांचिग के बाद राज्य में अपने सीएनफ और डिस्ट्रिब्यूटर्स के साथ अगले कदम की रुपरेखा तय करने के लिए पार्क होटल में विचार विमर्श के साथ दीपावली प्रीति सम्मेलन का आयोजन किया. आयोजन में पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों के आलावा बिहार, झारखंड के विभिन्न जिलों के सीएनएफ और डिस्ट्रिब्यूटर्स उपस्थित रहे.
उत्साह और उमंग के बीच आयोजित कार्यक्रम में कंपनी के विभिन्न जिला वितरकों और थोक विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कंपनी के चेयरमैन किशोर वाधवानी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में स्वयं को स्थापित करने के लिए धैर्य, लगन, निष्ठा और गुणवत्ता की जरुरत होती है और हम इन सारी विशेषताओं को ही साथ लेकर अपने लक्ष्य प्राप्ति की तरफ अग्रसर है.
हमें विश्वास है कि हम अपने गुणवत्ता के बल पर बंगाल-बिहार और झारखंड के उपभोक्ताओं का मन जीतने में फिर से कामयाब होंगे. उन्होंने बताया कि कंपनी बहुत जल्दी ही अपने ग्राहकों को शिमला पान मसाला 25 रुपये के सुविधाजनक पॉली पैक में भी उपलब्ध करायेगी. विभिन्न जिलों से आये सीएनफ और डिस्ट्रिब्यूटर्स का स्वागत करते हुए कंपनी के नेशनल जीएम (मार्केटिंग) बृजेश सिंह ने बताया कि कंपनी को बिहार-बंगाल अौर झारखंड तीनों राज्यों में ही री-लांचिग के साथ ही अच्छा रिस्पांस मिला है. हम उम्मीद करते है कि तीनों ही राज्यों में हमारे उत्पाद बहुत जल्दी ही लोगों की खास पंसद बन जायेंगे. आयोजन को सफल बनाने में कोलकाता के सीएनफ विनीत, आसनसोल के विक्की अग्रवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.