कोलकाता. दक्षिण पूर्व रेलवे ने संतरागाछी रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से टर्मिनल स्टेशन के रूप में बदलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य प्रारंभ कर दिया है. भविष्य में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव व लंबी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों को यहां से प्रस्थान करने के लिए इस स्टेशन का आधुनिकीकरण प्रारंभ किया गया है.
कोना एक्सप्रेसवे से हावड़ा और सियालदह के लिए कमजोर सड़क परिसेवा की वजह से यात्रियों को काफी कठिनाई होती है. इसके लिए रेलवे ने सड़कों के दोहरीकरण के साथ यहां से मेट्रो सेवा के विस्तार के लिए भी योजनाओं को कार्यान्वित करने का मन बनाया है. हावड़ा मैदान से कोना के लिए मेट्रो सेवा का विस्तार कर इस कार्य को पूरा किया जायेगा.
यात्रियों की सुविधा के लिए बस पार्किंग, ऑटो टैक्सी पार्किंग, मोटर साइकिल पार्किंग, वीआइपी व प्राइवेट कार पार्किंग के अलावा नये प्लेटफार्म को विस्तार कर बहुमंजिला बनाया जायेगा, जिसमें एसकेलेटर, प्लेटफॉर्म शेल्टर, प्लेटफार्म संख्या चार व पांच से सब वे का भी निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए शालीमार से 6.5 किलोमीटर नयी पाइपलाइन बिछाने की योजना है. इस परियोजना के प्रथम चरण में 225 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है.