कोलकाता. पुलिस कांस्टेबल की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में देगंगा थाना की पुलिस ने मंगलवार को एक फरजी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया. उसका नाम रविउल इस्लाम बताया गया है.
वह देगंगा थाना के निरामिशा गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से एक मोटरसाइकिल और एसआई के ड्रेस में उसका एक फोटो बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि दो सप्ताह पहले रविउल इस्लाम ने स्वयं को हाड़ोवा थाना का ओसी बता कर निजानुर रहमान से पुलिस कांस्टेबल की नौकरी दिलाने के लिए दो लाख रूपये की मांग की थी.
निजानुर ने नौकरी के लिए उसे 40 हजार रूपये दिया था, शेष रूपये को चरणबद्ध तरीके में देने की बात थी. उसके तहत निजानुर ने मंगलवार को 40 हजार रूपये और देने के लिए बुलाया था, निजानुर ने इसकी सूचना पहले से पुलिस को दे रखी थी, उसके मौके पर आते ही पुलिस ने उसे धर-दबोचा. देगंगा थाना की पुलिस उससे इस संबंध में उससे पूछताछ कर रही है. उसे बुधवार को बारासात कोर्ट में पेश किया जायेगा.