कोलकाता: चिट फंड कंपनी सन्मार्ग सुराहा माइक्रो फाइनेंस के एजेंट उज्जवल समाद्दार (27) ने रविवार रात अपने घर पर फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली.
घटना बशीरहाट थाने के हरीशपुर इलाके की है. पुलिस ने बताया कि उज्जवल ने निवेशकों का काफी पैसा चिट फंड में जमा कराया था. कंपनी के दफ्तर बंद होने के बाद से निवेशक उससे रुपये वापस लौटने की मांग कर रहे थे, जिससे वह वह मानसिक तौर पर परेशान था. जानकारी के अनुसार, उज्जवल ने रात 11.30 बजे अपने घर पर फांसी लगा ली.
स्थानीय लोग उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बशीरहाट थाने में उसकी संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया गया है. राज्य में चिट फंड से जुड़े 13 लोग खुदकुशी कर चुके हैं.