Advertisement
30 वर्षों का काम 3 साल में : उमा भारती
उमा भारती ने सरकार की प्रशंसा की, कहा – बंगाल ने की डीवीसी का नियंत्रण देने की मांग कोलकाता : केंद्रीय जल संसाधान मामलों की मंत्री उमा भारती ने रविवार को राज्य सिंचाई विभाग के कार्यों की प्रशंसा की. उमा भारती ने रविवार को राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी के साथ बैठक की. बैठक […]
उमा भारती ने सरकार की प्रशंसा की, कहा
– बंगाल ने की डीवीसी का नियंत्रण देने की मांग
कोलकाता : केंद्रीय जल संसाधान मामलों की मंत्री उमा भारती ने रविवार को राज्य सिंचाई विभाग के कार्यों की प्रशंसा की. उमा भारती ने रविवार को राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी के साथ बैठक की. बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उमा भारती ने कहा कि जंगल महल इलाके के बांकुड़ा आदि में गैर सिंचित जमीन को सिंचित इलाके के अधीन लाने में राज्य सरकार ने काफी महत्वपूर्ण काम किया है.
इस मामले में राज्य के सिंचाई विभाग ने तीन वर्षों में इतना काम किया है, जितना पिछले 30 वर्षों में भी नहीं हुआ था. इस अवसर पर राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा कि उन लोगों ने दमोदर घाटी निगम का नियंत्रण राज्य को देने की मांग की.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया है, लेकिन उमा भारती ने कहा कि इस संबंध में उनका मंत्रालय अकेले फैसला नहीं ले सकता है, क्योंकि इसमें बिजली मंत्रालय भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement