कोलकाता : बारासात रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर सोमवार को एक चाय की दुकान में आग लग गयी. आग फैलने से चार दुकानें जल गयीं.
दमकल के चार इंजनों की मदद से आग को बुझाया गया. दूसरी ओर, बसीरहाट के बिचलीहटा इलाके में एक दवा दुकान बनर्जी फार्मेसी जल कर राख हो गयी. दमकल के दो इंजनों की मदद से आग को एक घंटे के प्रयास के बाद बुझाया जा सका.
दूसरी ओर, दमदम में आइएलएस अस्पताल के पहले मंजिल पर पावर स्टेशन से धुआं निकलने से आतंक फैल गया. आतंक की वजह से मरीज और अन्य कर्मचारी बाहर निकल आये. बाद में दमकल के एक इंजन ने आकर स्थिति को काबू में किया.