कोलकाता: एक जोरदार धमाके के साथ पार्क स्ट्रीट इलाके का मिडलटन स्ट्रीट इलाका सोमवार शाम अचानक कांप उठा. इस धमाके की तीब्रता के कारण चार लोग जख्मी हुए, जबकि दो बाइक को भी भारी हानी पहुंची है. विस्फोट एक एसी प्लांट के ट्रांसफार्मर में हुई थी.
सभी घायलों को एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. घायलों के नाम तपन कोले, सुपर्णा भट्ट्चार्जी, शाबर्नी कुंडू और रंजन बताये गये है. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्र ने बताया कि सोमवार शाम 4.15 के बीच यह धमाका हुआ. जिस सात मंजिले इमारत में यह घटना घटी वह एक निजी बीमा कंपनी का है. उसके ग्राउंड फ्लोर में स्थित एसी प्लांट के ट्रांसफॉर्मर में किसी तरह का कोई तकनिकी खराबी के कारण यह घटना घटी. इस विस्फोट के समय वहां खड़े पांचो लोग जख्मी हुए. इसके अलावा दो बाइक को भी नुकसान पहुंचा है.
घटना की जानकारी के बाद दमकल की तीन इंजनों को वहां भेजा गया. जिसके बाद शाम सात बजे के करीब स्थिति स्वाभाविक की गयी. इस घटना के कारण का पता नहीं चल सका है. इसकी जांच की जा रही है.