कोलकाता. बड़ाबाजार इलाके के गणेश टॉकीज के पास कालीपूजा के नाम पर जबरन चंदा मांगने को लेकर शुक्रवार शाम को हंगामा खड़ा हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शाम सात बजे के करीब कुछ युवक दूध मार्केट में आ धमके और वहां के व्यापारियों से जबरन कालीपूजा का चंदा मांगने लगे.
दूध व्यापारियों का आरोप है कि काली पूजा के नाम पर सभी युवक मनमाना रुपये मांग रहे थे, जो कि अब तक किसी भी वर्ष नहीं दिया जाता था. चंदा देने का विरोध करने पर युवकों ने व्यापारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसकी जानकारी पाकर जोड़ाशांको दूध व्यवसायी समिति के अध्यक्ष राजेश सिन्हा वहां पहुंचे. उन्होंने युवकों से कहा कि समिति की तरफ से प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी उन्हें चंदा दिया जायेगा, लेकिन एक-एक दूध व्यापारियों से मनमाना चंदा मांगने के वे खिलाफ है.
यह बात सुनते ही वे युवक भड़क गये और राजेश सिन्हा के साथ मारपीट करने लगे. इस घटना में उन्हें काफी चोट आयी है. इधर इसकी खबर पाकर जोड़ाबागान थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. जख्मी हालत में उन्होंने जोड़ाबागान थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.