राज्य सरकार पर भाजपा का हमला, पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी का आरोप
कोलकाता : भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में बेरोजगारी चरम पर है. रोजगार सृजन के लिए कोई कोशिश नहीं हो रही है.
न ही एमएसएमइ को आधारभूत ढांचा मुहैया कर रोजगार सृजन करने की दिशा में सहायता दी जा रही है. नये स्कूल या कॉलेजों को खोलने का भी प्रयास नहीं हो रहा है. बड़ी तादाद में दक्ष लोग दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. देसी शराब पीकर मरनेवालों के परिजनों को मुआवजा दिया जा रहा है.
मुआवजे की बात तो समझ में आती है लेकिन यहां अवैध शराब कैसे तैयार हो रहा है. प्रशासन ने इस पर लगाम क्यों नहीं लगाया. यहां मातृ मृत्यु दर देश में सर्वाधिक है. गांवों में पेयजल मुहैया करने की दिशा में भी कोई काम नहीं हो रहा. इलाके व तालाबों की साफ–सफाई भी नहीं हो रही है.