12 दिसंबर को श्रमिक संगठनों का संसद अभियान
कोलकाता : कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व कोलकाता मेटाडोर एंड मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार की शाम को भारत सभा हॉल में प्रेम मिलन उत्सव का रंगारंग समापन हुआ.
दशहरा, बकरीद, दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर प्रेम मिलन उत्सव का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एटक के आंदोलन को मजबूत करने का संकल्प लिया. एटक का सचिव मनोनीत किये जाने पर कार्यक्रम में वरिष्ठ परिवहन श्रमिक नेता नवल किशोर श्रीवास्तव का अभिनंदन किया गया.
इस अवसर पर मुख्य वक्ता विधायक आनंदमय मंडल ने कहा कि जन आंदोलनों में एटक की ऐतिहासिक भूमिका रही है. 12 दिसंबर को 11 केंद्रीय श्रमिक संगठनों के संसद घेराव अभियान को सफल बनाना होगा. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकारों की जनविरोधी नीतियों को निशाना बनाते हुए कहा कि महंगाई दिनों–दिन बढ़ती जा रही है. सरकारें इन पर लगाम लगाने में पूरी तरह से असफल रही है.
एटक के संयुक्त सचिव कुमारेश कुंडू ने भी एटक के कार्यो व आंदोलन की सराहना की. एटक के सचिव नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि परिवहन श्रमिकों पर पुलिस का अत्याचार व जुल्म लगातार बढ़ रहा है. इसके खिलाफ पिछले दिनों आंदोलन किया गया था. यदि ट्रैफिक पुलिस ने अपना रवैया नहीं बदला, तो काली पूजा के बाद फिर आंदोलन तेज किया जायेगा.
इस अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम पर रक्तकरवी ग्रुप ने बैलेट नाच पेश किया, जिसकी उपस्थित दर्शकों ने सराहना की. कार्यक्रम को सफल बनाने में कोलकाता टैक्सी वेल्फयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव दिनेश भगत, कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के कार्यकारी अध्यक्ष अवनीश शर्मा, कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के संयुक्त सचिव प्रवीर दास व दिलीप महतो, कोलकाता मेटाडोर एंड मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन (एटक) के संयुक्त सचिव कपिलदेव दास व मुकेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही.