ममता ने मोदी सरकार पर लगाया असहयोग का आरोप गोपीवल्लभपुर. केंद्र सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य को कर्ज से बाहर निकालने के लिए बार-बार की जा रही सहायता की मांग के बावजूद मोदी सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं के लिए कोष में कटौती कर दी है. मोदी सरकार से लोगों के हित में सभी केंद्रीय परियोजनाओं के लिए वित्त-पोषण जारी रखने की अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि केंद्र ने पूरा सहयोग किया होता तो राज्य में रोजगार के अवसर उत्पन्न किये जा सकते थे. यहां एक बैठक को संबोधित करते हुए सुश्री ममता ने कहा कि केंद्र ने विभिन्न परियोजनाओं के कोष में कटौती कर दी है, जिसमें माओवाद प्रभावित रहे जंगलमहल क्षेत्र के लोगों से जुड़ी योजनाएं भी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली वाम मोरचा सरकार कर्ज का काफी बोझ छोड़ गयी थी इससे राज्य सरकार अब भी जूझ रही है. उन्होंने दावा किया कि इसके बावजूद हमने कुछ लाख लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा किये हैं. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे सरकार का समर्थन करें जो पूरे साल काम करेगी. कई विकास परियोजनाओं की घोषणा और उनमें से कुछ की आधारशिला रखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों को विकास गतिविधियों की कमी के कारण कभी परेशानियों से जूझने नहीं देगी. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जंगलमहल के लोग शांति से रहें. उनके लिए चलाई जा रही कोई परियोजना बंद नहीं की जायेगी.
Advertisement
???? ?? ???? ????? ?? ????? ?????? ?? ????
ममता ने मोदी सरकार पर लगाया असहयोग का आरोप गोपीवल्लभपुर. केंद्र सरकार पर सहयोग न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य को कर्ज से बाहर निकालने के लिए बार-बार की जा रही सहायता की मांग के बावजूद मोदी सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं के लिए कोष में कटौती कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement