कोलकाता: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी के पक्ष में रविवार को मुर्शिदाबाद जिले के बरहमपुर में प्रदेश कांग्रेस की ओर से बरहमपुर चलो अभियान जायेगा. रविवार को दोपहर एक बजे बरहमपुर में जनसभा आयोजित होगी.
इधर, तृणमूल सरकार पर केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी की गिफ्तारी की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस के आला नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि श्री चौधरी किसी भी साजिश के शिकार हुए तो तृणमूल को गंभीर परिणाम ङोलने होंगे. आरोप के मुताबिक तृणमूल सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करने व जनता के बीच श्री चौधरी के बढ़ते प्रभाव से सत्तारूढ़ दल की परेशानी बढ़ी है. यही वजह है कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं पर निशाना साधा जा रहा है. अधीर की संभावित गिरफ्तारी की आशंका पर प्रदेश कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पहले ही राज्यपाल एमके नारायणन को ज्ञापन भी सौंपा गया था.
क्या है मामला : तृणमूल कार्यकर्ता कमाल शेख की हत्या वर्ष 2011 में हुई थी. उसी मामले का आरोप केंद्रीय रेल राज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी पर लगाया गया है. विगत 27 सितंबर को उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया गया था. बाद में मुर्शिदाबाद जिला न्यायाधीश सिद्धार्थ कांजीलाल ने 20 हजार रुपये के मुचलके पर श्री चौधरी को 29 अक्तूबर तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी.