कोलकाता: कड़ी सुरक्षा के बावजूद अलीपुर सेंट्रल जेल से फरार विचाराधीन कैदी को 19 दिनों की तलाशी के बाद अंत में गिरफ्तार कर लिया गया. घटना आठ अक्तूबर की शाम को घटी थी. फरार कैदी का नाम आजाद अली (21) है. वह दक्षिण 24 परगना के महेशतल्ला का रहने वाला है. गुप्त जानकारी के बाद हुगली के उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके जेल से फरार होने की जानकारी के बाद राज्यभर के थानों में उसकी तस्वीर भेज दी गयी थी. संदेह के आधार पर उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद दबोचे गये फरार कैदी की तस्वीर अलीपुर जेल के अधिकारियों के अलावा अलीपुर थाने के अधिकारियों को भेजी गयी. दबोचे गये व्यक्ति के आजाद अली ही होने का पुख्ता सबूत मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद अलीपुर थाने की पुलिस के अलावा जेल के अधिकारी उसे उत्तरपाड़ा थाने से अपने कब्जे में ले लिये. इसके बाद उसे अलीपुर थाने में लाया गया. जल्द उसकी पेशी अदालत में होगी.
बताया जा रहा है कि फरार विचाराधीन कैदी आजाद अली हुगली का रहने वाला है. इसके कारण उसके फरार होने के बाद हुगली जिले के विभिन्न थाने को सतर्क किया गया था. इधर काफी दिन घर से दूर रहने के बाद मामला शांत होने के संदेह में आजाद अपने परिवार वालों से मिलने आया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.