कोलकाता. मानसिक तनाव से परेशान होकर एक बुजुर्ग महिला ने खुद के शरीर में आग लगा ली. घटना मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास के करीब कालीघाट इलाके के हरिश चटर्जी स्ट्रीट में रविवार देर रात की है. अपनी आंखों के सामने मां को जलते देख घर में मौजूद उसके दो बेटे उसे बचाने में खुद भी झुलस गये.
तीनों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. मृत महिला का नाम छपाला मान्ना (68) है, जबकि मां को बचाने में झुलसे दोनों बेटों का नाम भोलानाथ मान्ना (49) और रॉबीन मान्ना (45) है. इसमें राॅबीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना की खबर पाकर कालीघाट थाने की पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को प्राथमिक जांच में अासपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि छपाला के चार बेटे हैं, इसमें से दूसरे नंबर का बेटा टॉलीगंज इलाके में रहता है. अन्य तीन बेटे मां के साथ हरिश चटर्जी स्ट्रीट में रहते हैं. तीन महीने पहले से अकेलेपन के कारण वह काफी तनावग्रस्त रहती थी.
कुछ दिनों से किसी के साथ बात भी नहीं कर रही थी. रविवार देर रात अचानक तीसरे नंबर के बेटे रॉबीन मान्ना को घर मे आग लगने का आभास हुआ. सो कर उठने पर मां को उसने आंखों के सामने अपने कमरे में जलते देखा. दौड़ कर मां को बचाने में वह भी बुरी तरह से झुलस गया. दोनों का शोर सुन कर वहां बड़ा बेटा भोलानाथ मान्ना भी पहुंचा. मां व भाई को बचाने में उसका हाथ भी हल्का जल गया. झुलसे दोनों बेटों का एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी पाकर फॉरेंसिक विभाग के अधिकारी वहां जांच के लिए पहुंचे. कालीघाट थाने की पुलिस ने बताया कि कमरे से एक लाइटर व एक केरोसिन का डिब्बा जब्त किया गया है. कमरे से मिले सबूत के आधार पर प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.