हावड़ा. घाटाल से हावड़ा आ रही एक बस आगे निकलने की होड़ में बीच सड़क पर पलट गयी. इस दुर्घटना में कम से कम 40 यात्रियों के घायल होने की खबर है, जिसमें पांच की हालत गंभीर बतायी गयी है. घटना रविवार सुबह नौ बजे उलबेड़िया थाना अंतर्गत छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीम दिघी मोड़ के पास घटी है. बस पर 40 से अधिक यात्री सवार थे. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को विभिन्न अस्पतालों में दाखिल कराया गया है, जबकि अधिकतर को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह बस एक दूसरे बस से आगे निकलने की कोशिश कर रही थी कि इसी दौरान एक साइकिल आरोही इस बस के सामने आ गया. चूंकि बस की गति काफी अधिक थी, चालक के ब्रेक लगाते ही बस पलट गयी. यात्रियों की चीख पुकार सुन कर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
खबर पुलिस को दी गयी. राहत व बचाव कार्य शुरू हुआ. एक-एक करके बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकला गया. जख्मी यात्रियों को उलबेड़िया महकमा अस्पताल में दाखिल कराया गया. चार से पांच यात्रियों की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें हावड़ा के गैर सरकारी अस्पताल व कोलकाता रेफर कर दिया गया. बस पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग के डाउन लेन में आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे ट्रैफिक समस्या हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस की कोशिश से लगभग दो घंटे बाद डाउन लेन पर आवागमन शुरू हुआ.