कोलकाता. बंगाल में स्मार्ट सिटी योजना को सही प्रकार से क्रियान्वित करने के लिए कई सरकारी विभागों ने मिल कर कार्य करने की योजना बनायी है.
बंगाल में दुर्गापुर, हल्दिया, साल्टलेक व न्यूटाउन में स्मार्ट सिटी का निर्माण किया जायेगा और इसके लिए शहरी विकास, गृह, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, आइटी विभाग मिल कर कार्य करेंगे. इसके साथ ही इस योजना के साथ वेबेल, सीआइआइ, नैसकॉम व अन्य सलाहकार कंपनियां भी जुड़ गयी हैं.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पूरे देश में 100 स्मार्ट सिटी तैयार करने की घोषणा की है इसमें से चार बंगाल में है. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी को डिजिटल इंडिया, मेगासिटी, नेशनल अर्बन हेल्थ मिशन, एम-गवर्नेंस, अर्बन मोबिलिटी, सोलर सिटी, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम व अन्य केंद्रीय व राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ा जायेगा. बताया जाता है कि स्मार्ट सिटी के कॉमन कंट्रोल व कमांड रूम सिस्टम बनाया जायेगा, ताकि आपातकालीन स्थिति में सभी एजेंसियां एक साथ कार्य शुरू कर सकें. पूरे क्षेत्र में वाई-फाई सिस्टम शुरू किया जायेगा.