22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन की तरह न्यूटाउन में मोम संग्रहालय

कोलकाता: द हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ( हिडको) ने महानगर में पहली बार मोम संग्रहालय बनाने की योजना बनायी है. यह संग्रहालय लंदन के मैडेम तुसाद वैक्स म्यूजियम की तर्ज पर राजारहाट न्यूटाउन में बनाये जाने की योजना है. न्यूटाउन में इको पार्क के विपरीत फाइनेंस सेंटर बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर 5000 वर्ग फीट […]

कोलकाता: द हाउसिंग इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ( हिडको) ने महानगर में पहली बार मोम संग्रहालय बनाने की योजना बनायी है. यह संग्रहालय लंदन के मैडेम तुसाद वैक्स म्यूजियम की तर्ज पर राजारहाट न्यूटाउन में बनाये जाने की योजना है. न्यूटाउन में इको पार्क के विपरीत फाइनेंस सेंटर बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर 5000 वर्ग फीट इलाके में म्यूजियम बनाया जायेगा.

हिडको के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक देवाशीष सेन ने बताया कि उन्होंने फाइनेंस सेंटर बिल्डिंग में जगह की पहचान की है. यह पूरी तरह से वातानुकूलित है. संग्रहालय बनाने में कलाकारों की भी मदद ली जायेगी. इसमें ऐतिहासिक और वर्तमान हस्तियों की मूर्ति रखी जायेगी. आरंभ में 10 से 12 मूर्ति रखने की योजना बनायी गयी है.

इनमें से कुछ मूर्तियां खरीदी जायेंगी और योजना क्रियान्वित होने पर उन्हें बनाया जायेगा. यह महानगर का पहला मोम संग्रहालय होगा व पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र होगा. हिडको की ओर से कलाकारों से मूर्ति बनाने के लिए संपर्क किया जा रहा है. पिछले वर्ष मूर्तिकारों की कार्यशाला आयोजित हुई थी, जिसमें कई नामी मूर्तिकारों ने हिस्सा लिया था. कई मूर्तियां भी बनायी गयी थीं, जिन्हें न्यूटाउन में रखा गया है. मोम संग्रहालय के साथ ही मास्क गार्डेन भी बनाये जाने की योजना है. इसमें देश-विदेश में इस्तेमाल होनेवाले मास्क रखे जायेंगे. इस परियोजना के लिए इको पार्क में 600 वर्ग मीटर की जगह की पहचान की गयी है.

उन्होंने कहा कि चूंकि मूर्तियां खुले में रखी जायेंगी, इसलिए इन्हें बनाने में अच्छे रंग का इस्तेमाल किया जायेगा. मास्क गार्डेन दिसंबर तक बन जायेगा. मास्क गार्डेन तीन क्षेत्र में विभाजित होगा. इसमें से एक क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के मास्क रखे जायेंगे. दूसरे क्षेत्र में केरल, ओड़िशा, असम, उत्तर प्रदेश, उत्तरांचल, तमिलनाडु, मिजोरम, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक व अरुणाचल प्रदेश जैसे 12 राज्यों के मास्क रखे जायेंगे. तीसरे क्षेत्र में विभिन्न देशों बोलिविया, अमेरिका, जापान, श्रीलंका, कंपुचिया, भूटान, बांग्लादेश व अन्य 35 देशों के मास्क रखे जायेंगे. सभी मास्क फाइबर ग्लास से बनाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें