कोलकाता: नैहाटी के शिवदासपुर इलाके में एक बच्ची के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर बिल्टू मिस्त्री (30) की हत्या करने के सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
उनके नाम प्रवीर नंदी और समीर नंदी बताये गये हैं. बिल्टू का शव मंगलवार रात एक मैदान में मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बच्ची मंगलवार सुबह इलाके के प्रवीर नंदी की किराने की दुकान में गयी थी. आरोप है कि प्रवीर ने नंदी से छेड़खानी की. इसका तन्मय मिस्त्री उर्फ बिल्टू ने विरोध किया था. रात में उसका शव पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने बताया कि तन्मय को पीट कर मारा गया है. पुलिस हत्याकांड के सिलसिले में दोनों से पूछताछ कर रही है.
झगड़े में एक घायल
ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर दैनिक यात्रियों और पर्यटकों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. घायल व्यक्ति का नाम शेख मुजम्मल है. वह बर्दवान के मेमारी का रहनेवाला है.
उसे स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. मारपीट व हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सवेरे आठ पर्यटकों का एक दल कैनिंग स्टेशन पर पहुंचा. सभी पर्यटक सुंदरवन की सैर करने आये थे. सियालदह जानेवाली लोकल ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर उनकी रोजाना यात्रा करनेवाले लोगों से झगड़ा हो गया.