कोलकाता: एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी ने कोलकाता पुलिस आयुक्त सुरजीत पुरकायस्थ को पत्र देकर हस्तक्षेप करने की मांग की. टैक्सी संगठनों ने पुलिस जुल्म व टैक्सी चालकों पर किये गये मामले को वापस लेने की मांग पर 29 अक्तूबर को लालबाजार अभियान का आह्वान किया है.
कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि कोलकाता पुलिस आयुक्त को पत्र लिख कर टैक्सी चालकों की समस्या के समाधान के लिए हस्तक्षेप करने की आह्वान किया गया है. उन्होंने कहा कि हालांकि टैक्सी चालकों पर रिफ्यूजल का मामला घटा है, लेकिन अब पुलिस टैक्सी सीज कर ले रही है और टैक्सी चालकों को लालबाजार बुलाया कर बताया जा रहा है कि उन पर कई मामले हैं.
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था का संचालन ओसी ट्रैफिक व आइसी ट्रैफिक की जगह सिविक पुलिस कर रहे हैं तथा टैक्सी चालकों पर मनमाने केस लादे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनके खिलाफ ही 29 अक्तूबर को टैक्सी बंद कर लालबाजार अभियान का आह्वान किया गया है. इस दिन दोपहर 12 बजे सुबोध मल्लिक स्क्वायर से जुलूस निकलेगा. उन्होंने बताया कि हावड़ा में पुलिस जुल्म के खिलाफ हावड़ा पुलिस आयुक्त को भी पत्र भेजा गया है.
पांच अक्तूबर को हावड़ा पुलिस ने टैक्सी संगठनों के साथ बैठक कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन पुलिस के रवैये में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है. वे लोग 31 अक्तूबर तक इंतजार करेंगे, यदि इस दौरान कोई कार्रवाई नहीं की गयी है, तो तीन नवंबर टैक्सी चालक हावड़ा का बॉयकाट करेंगे.