Advertisement
काशीपुर में डकैती एक आरोपी गिरफ्तार
कोलकाता : उत्तर कोलकाता में नये अंदाज में डकैती की घटना प्रकाश में आयी है. नौका पर सवार होकर डकैतों का एक दल काशीपुर इलाके में पहुंचा और घटना को अंजाम देने के बाद वापस नौका पर सवार हो फरार होने में कामयाब रहा. सूत्रों के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात घटी. डकैतों का एक […]
कोलकाता : उत्तर कोलकाता में नये अंदाज में डकैती की घटना प्रकाश में आयी है. नौका पर सवार होकर डकैतों का एक दल काशीपुर इलाके में पहुंचा और घटना को अंजाम देने के बाद वापस नौका पर सवार हो फरार होने में कामयाब रहा.
सूत्रों के अनुसार घटना शुक्रवार देर रात घटी. डकैतों का एक दल काशीपुर थाना अंतर्गत रतन बाबू घाट के निकट नौका पर सवार होकर पहुंचा. घाट के निकट स्थित एक गोदाम के सुरक्षा कर्मी का हाथ-पैर बांध कर वहां लूटपाट की और चंपत हो गये. हालांकि सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार कर पाने में पुलिस सफल रही. आरोपी का नाम शफीकुल शेख बताया गया है. शफीकुल से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि डकैतों का दल नौका पर सवार होकर हावड़ा से आया होगा.
डकैती की घटना के पीछे बांग्लादेशी गिरोह के शामिल होने की संभावना को भी पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा रहा है. ध्यान रहे कि ऐसी ही घटना नार्थ पोर्ट थाना इलाके के नीमतला घाट स्ट्रीट इलाके में भी घटी थी, जहां डकैतों का दल नौका पर सवार होकर घाट किनारे आया और घटना को अंजाम देकर वापस नदी के रास्ते फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement