कोलकाता: पूजा के समय राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में जबरन चंदा वसूली की घटना आम है. इस संबंध में गुरुवार को व्यापारी संगठनों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से शिकायत दर्ज करायी है कि उनसे जबरन चंदा वसूला जा रहा है. इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टास्क फोर्स व पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसकी जानकारी देते हुए फोरम फॉर ट्रेडर्स ऑर्गनाइजेशन ऑफ वेस्ट बंगाल के महासचिव रवींद्र नाथ कोले ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जबरन चंदा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
वहीं, सब्जियों की कीमत के संबंध में उन्होंने कहा कि बाजार में फिलहाल कीमत स्थिर रहेगी और जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगा, शीतकालीन सब्जियां बाजार में आयेंगी और इसकी कीमत कम होती जायेगी.
फ्रेट चार्ज कम करने के लिए केंद्र को पत्र लिखेगी राज्य सरकार
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने असम में आलू भेजने का निर्णय लिया है, लेकिन फ्रेट चार्ज बढ़ने के कारण राज्य सरकार वहां आलू नहीं भेज पा रही है इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से बढ़ाये गये किराये में सब्सिडी देने के लिए पत्र लिखने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा केंद्र सरकार को यह पत्र लिखा जायेगा.