जलपाईगुड़ी: दुर्गा पूजा के पहले पूरा पूजा बोनस देने की मांग को लेकर डुआर्स मेटली इलाके के मूर्ति व मेटली चाय बागान के श्रमिकों का गुस्सा भड़क गया है. इन श्रमिकों ने बोनस देने की मांग को लेकर करीब तीन घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार से पहले लक्खीपाड़ा व न्यू डुआर्स चाय बगान के श्रमिकों ने भी इसी मांग को लेकर बगान प्रबंधक का घेराव कर आंदोलन किया था. सोमवार को महालया खत्म होने के बाद अब दुर्गा पूजा के गिने-चुने दिन रह गये हैं. अभी भी डुआर्स के कई चाय बगानों में श्रमिकों को पूजा बोनस नहीं दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि कोलकाता में सरकार, श्रमिक व मालिक पक्ष के साथ हुई त्रिपक्षीय बैठक में दुर्गा पूजा के पहले चाय श्रमिकों को 15 प्रतिशत एवं दिसंबर से पहले शेष 5 प्रतिशत बोनस देने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद भी चाय बागान प्रबंधन की मनमानी जारी है. दूसरी ओर मेटेली व मुरती चाय बगान में पीटीडब्लूयू के नेता रहेन मिंज ने एकसाथ 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग की है. इनका कहना है कि इस चाय बागान को चलाने में कहीं कोइ परेशानी नहीं है. यह लोग एक साथ 20 प्रतिशत बोनस दे सकते हैं. श्रमिक नेता मिनी टोप्पो ने बताया कि पूजा के कुछ ही दिन शेष रहने के बाद भी आज तक पूजा बोनस ना मिलने की वजह से ही आंदोलन किया जा रहा है.
मेटेली के इन दोनों चाय बगान में कुल चार हजार श्रमिक कार्यरत हैं. मेटेली चाय बगान में बोनस के लिए किये जा रहे आंदोलन में मुरती चाय बगान के श्रमिक भी शामिल हुए हैं. मेटेली टाय बगान के मैनेजर विजय सिंह देवाल का इस मामले में कहना है कि कोलकाता में हुई त्रिपक्षीय बैठक में दो किस्तों में बोनस देने का फैसला हुआ है जबकि यहां के श्रमिक पूरा 20 प्रतिशत बोनस एक साथ देने की मांग रहे हैं. इसी वजह से बोनस देने में विलंब हो रही है.