पानागढ़ : राज्य सरकार के निर्देश के बाद शुक्रवार को डीएसपी (डीआइवी) अशोक कुमार भट्टाचार्य के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम ने बर्दवान शहर के विभिन्न सब्जी, फल व मछली बाजारों में अभियान चलाया.
अभियान में इनफोर्समेंट ब्रांच व टास्क फोर्स के अधिकारी शामिल थे. बर्दवान रेलवे स्टेशन बाजार के पास से एक मछली व्यवसायी को गिरफ्तार किया गया है. ग्राहकों से निर्धारित दर के बजाय अत्यधिक दाम वसूलने के साथ ही उसके बटखरे में भी दोष पाया गया.
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि दुर्गापूजा, लक्खीपूजा के बाद बाजार में काफी तेजी आयी है. सामानों के साथ साग–सब्जी, फलों की दर में अचानक इजाफा हुआ है. इसी पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाया गया है. इस दौरान एक मछली व्यवसायी को रंगे हाथ पकड़ा गया.
राज्य सरकार के निर्देश का पालन अभियान चलाकर किया जाता है, ताकि बाजार में कालाबाजारी पर नियंत्रण रखा जा सके. बर्दवान के बाद अन्य ब्लॉक स्तरों के बाजारों में भी अभियान चलाया जाएगा. पानागढ़ सब्जी व फल मार्केट में भी ग्राहकों से अधिक दाम लिये जा रहे हैं.