21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवा दिखती नहीं, महसूस होती है : डॉ शशि पांजा

कोलकाता. सेवा भले दिखायी न दे, मगर महसूस होती है. ठीक वैसे ही, जैसे भगवान दिखायी नहीं देते, मगर उनकी उपस्थिति का हमें एहसास होता है. इसी प्रकार जरूरत पड़ने पर रक्त पानेवाले को भले ही यह मालूम न हो, उसे रक्त देनेवाला कौन है, मगर उसका हृदय अंदर से रक्तदाता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित […]

कोलकाता. सेवा भले दिखायी न दे, मगर महसूस होती है. ठीक वैसे ही, जैसे भगवान दिखायी नहीं देते, मगर उनकी उपस्थिति का हमें एहसास होता है. इसी प्रकार जरूरत पड़ने पर रक्त पानेवाले को भले ही यह मालूम न हो, उसे रक्त देनेवाला कौन है, मगर उसका हृदय अंदर से रक्तदाता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता है.

ये बातें रविवार को राज्य की नारी व शिशु कल्याण मंत्री डॉ शशि पांजा ने नूतन बाजार नींबू पट्टी में आयोजित रक्तदान व स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं. भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में नूतन बाजार नींबू व्यवसायी सेवा समिति की ओर से आठवां वार्षिक रक्तदान शिविर लगाया गया था.

डॉ शशि पांजा ने कहा कि कलाम साहब कहा करते थे कि सपने वे नहीं, जो हम सोते समय देखते हैं, बल्कि सपने वे हैं, जो हमें सोने न दें. आइये, हम सुंदर और स्वस्थ समाज की परिकल्पना करें और जब तक इसे साकार न कर लें, चैन से न बैठें. शिविर का उदघाटन जस्टिस श्यामल कुमार सेन ने किया. मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी के प्रधान सचिव गोविंद राम अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित किया. कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय, विधायक स्मिता बक्सी, मोहन बगान क्लब के उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, ज्ञान भारती विद्यालय के अध्यक्ष जगमोहन बागला, सीटी केबल के प्रमुख तिनकौड़ी दत्ता, ताजा खबर के चेयरमैन विश्वंभर नेवर, प्रभात खबर (कोलकाता) के संपादक तारकेश्वर मिश्रा, नॉर्थ कोलकाता के डीसी शुभाकर सिन्हा सरकार, जोड़ाबागान थाना के सह प्रभारी अंजन चक्रवर्ती, गिरीश पार्क थाना के प्रभारी मो जियाऊल कादिर, पोस्ता थाना के प्रभारी सुकुमार घोष, पूर्व विधायक संजय बक्सी, परिमल विश्वास, पार्षद एलोरा साहा, विजय ओझा, वापी घोष, पूर्व पार्षद राजकिशोर गुप्ता, मृणाल साहा, समाजसेवी लक्ष्मीकांत तिवारी, महावीर प्रसाद रावत, मनी प्रसाद सिंह, डी आशीष, युवा समाजसेवी राजेश सिन्हा, डॉ अशोक सिंह, समाजसेविका पूर्णिमा कोठारी, समाजसेवी केएस पांडे, दिलीप पांडे, सचिन त्रिपाठी, मनोज सिंह, सीपीडीआर के राजीव जायसवाल, लालबहादुर पाठक, उत्तम सोनकर, हरि सोनी, प्रमोद अग्रवाल व अन्य शामिल थे. कार्यक्रम स‍ंयोजक मनोज सिंह पराशर ने बताया कि शिविर में 300 लोगों ने स्वास्थय परीक्षण कराया. जरूरतमंदों को चश्मा तथा दवाइयां नि:शुल्क दी गयीं. 115 लोगों ने रक्तदान किया. भरत सिंह, राजकिशोर सिंह, अजय प्रसाद सिंह, स्नेह सिंह, विट्टू सिंह, अशोक भट्टाचार्य, जगदीश सिंह, भगवान प्रसाद, राम बालक यादव व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें