Advertisement
भंडाफोड़: 70 हजार में बीएड कॉलेज में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी, तीन अिधकारी गिरफ्तार
कोलकाता:सिर्फ 70 से 80 हजार रुपये में देश के विख्यात शिक्षण संस्थान में बीएड की पढ़ाई के लिए दाखिला दिलाने का लालच देकर छात्रों से लाखों रुपये ऐंठनेवाले एक प्राइवेट संस्थान के तीन अधिकारियों को लालबाजार थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम शांतनु सरकार (42), आशीष चौधरी (37) व अतनु मंडल […]
कोलकाता:सिर्फ 70 से 80 हजार रुपये में देश के विख्यात शिक्षण संस्थान में बीएड की पढ़ाई के लिए दाखिला दिलाने का लालच देकर छात्रों से लाखों रुपये ऐंठनेवाले एक प्राइवेट संस्थान के तीन अधिकारियों को लालबाजार थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम शांतनु सरकार (42), आशीष चौधरी (37) व अतनु मंडल (31) हैं.
तीनों को विजयवाड़ा से गुप्त जानकारी के आधार पर दबोचा गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह िगरोह महानगर में एमजी रोड में दफ्तर खोलकर विज्ञापन के जरिये वे छात्राओं को ठगता था. मोचीपाड़ा थाने में 11 अगस्त को एक पीड़ित छात्रा नीता दे के साथ छह अन्य ने शिकायत दर्ज करायी. छात्राओं ने बताया कि विज्ञापन देखकर उन्होंने इनसे संपर्क किया. गिरोह के तीनों अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में उन्हें बीएड में दाखिला मिल जायेगा. प्रत्येक छात्रा से 70 से 80 हजार रुपये लिये गये. लेकिन किसी छात्रा को दाखिला नहीं मिला. कई बार संस्था के दफ्तर में जाने के बावजूद रुपये वापस नहीं किये गये. इसके बाद पीड़िताओं ने शिकायत दर्ज कराने की ठानी.
इस मामले में कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पीड़ितओं ने कुल 7.50 लाख रुपये ठगने की शिकायत दर्ज करायी थी. लेकिन मामले की जांच करने पर पता चला कि यह गिरोह बीएड कराने के नाम पर राज्यभर में छात्राओं ने कुल छह से सात करोड़ रुपये वसूल चुका है.
इसके बाद आरोपियों की तलाशी शुरू हुई. मंगलवार सुबह विजयवाड़ा के एक होटल में आरोपी अधिकारियों के मौजूद होने की जानकारी मिली. इसके बाद वहां से उसे गिरफ्तार कर कोलकाता लाया जा रहा है. यहां के छात्राओं से ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद यह गिरोह विजयवाड़ा में नये शिकार की तलाश में गया था. इस गिरोह के अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. सभी आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement