कोलकाता: बड़ाबाजार के एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक को भवानीपुर में दिनदहाड़े दो गोलियां मारी गयीं. उसे एसएसकेएम अस्पताल में भरती किया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद अपराधी फरार होने में कामयाब हो गये. घटना भवानीपुर इलाके के 31ए नंदन रोड में रविवार तड़के घटी. पीड़ित व्यक्ति का नाम कौशिक दे (32) बताया गया है.
वह बड़ाबाजार के गौर बसाक स्ट्रीट स्थित बालिका विद्या मंदिर में शिक्षक है. एक गोली उसके बायें हाथ में व दूसरी उसके कमर में लगी है. पुलिस के मुताबिक, भवानीपुर इलाके के नंदन रोड स्थित अपने घर से रविवार सुबह कौशिक कहीं बाहर निकल रहा था, तभी कुछ बदमाश वहां आये और उसके ऊपर गोली चला दी. शरीर के दो जगहों में गोली लगने के कारण वह वहीं गिर पड़ा.
आस पास के लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर इसकी सूचना भवानीपुर थाने को दी गयी. पुलिस ने वहां पहुंच कर उसे एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया. घटना के बाद पुलिस ने आइपीसी की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. लोगों ने बताया कि वह इलाके में किसी से संपर्क नहीं रखता था, लिहाजा उसे गोली क्यों मारी गयी, इस बारे में कोई अंदाजा नहीं.