कोलकाता: असम की एक कंपनी के साथ 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एक निजी कंपनी के निदेशक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम कौशिक कुमार नाथ बताया गया है. यादवपुर थाने की पुलिस ने उसे रविवार दोपहर साउथ सिटी से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, 15 लाख रुपये धोखाधड़ी के आरोप में गुवाहाटी स्थित कामरूप की एक अदालत ने उसके नाम पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
यादवपुर थाने के अधिकारियों को असम पुलिस ने इसकी एक प्रतिलिपि भेजी थी, जिसके बाद आरोपी को रविवार दोपहर गिरफ्तार किया गया. पुलिस के मुताबिक असम की कंपनी महावीर इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड का कौशिक निदेशक है.
कुछ दिन पहले इस कंपनी द्वारा एक अन्य कंपनी को 15 लाख रुपये का चेक जारी किया गया था. उस चेक के बाउंस होने पर इस कंपनी के खिलाफ अदालत में एनआइ (नेगोशियेबल इंस्ट्रमेंट्स) एक्ट के तहत शिकायत दर्ज करायी थी. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने कौशिक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया. अदालत के आदेश की कॉपी मिलते ही यादवपुर थाने की पुलिस रविवार सुबह बाघाजतीन स्थित कौशिक के घर में छापेमारी की, लेकिन वह वहां नहीं मिला.
अंत में गुप्त सूचना के आधार पर रविवार दोपहर साउथ सिटी इलाके से उसे दबोचा गया. आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना असम पुलिस को दे दी गयी है. कौशिक को सोमवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा.