घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस आरोपी राहुल महराज को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पीडि़ता पम्पा दास खोल्टा बाजार इलाके में रहती है एवं अलीपुरद्वार विवेकानंद कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है. घटना के बाद पीडि़ता के पिता जीवन दास ने कूचबिहार कोतवाली थाना में आरोपी राहुल महाराज के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीडि़ता ने बयान दिया है कि पिछले छह महीनों से खोल्टा ग्राम पंचायत के चेकपोस्ट इलाके का एक युवक राहुल महाराज पम्पा को लगातार फोन कर परेशान करता था. पम्पा बार-बार उसे फोन नहीं करने के लिए कहती आ रही थी. इसके बाद हा काफी भड़क गया. उसने फोन पर पम्मा के साथ गाली गलौज की एवं देख लेने की धमकी भी दी थी. घटना की रात पम्पा अपने बहन के लिए दवाई लेने अपनी एक बहन के साथ खोल्टा बाजार गई थी. दवाई लेकर घर वापस लौटते वक्त राहुल महाराज एवं उसका एक साथी उनका पीछा कर रहा था. एक सुनसान रास्ते में राहुल ने पम्पा पर तेजाब फेंक दिया और वहां से फरार हो गया. घटना में पम्पा दास बुरी तरह जख्मी हुई हैं एवं उसका इलाज अलीपुरद्वार के जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना में पम्पा दास ने राहुल महाराज को पहचान लिया है लेकिन उसके साथी को रात के अंधेरे में नहीं पहचान सकी. लड़की पर तेजाब से हमले की घटना के बाद पूरे इलाके में खलबली मची हुयी है.स्थानीय लोगों को गुस्सा भी सातवें आसमान पर है.इनलोगों ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाइ की मांग की है.इसके साथ ही इलाके में सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी पुलिस से की गयी है.