23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप्रदायिक घटनाओं पर बोलें प्रधानमंत्री : सुलतान अहमद

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि आसनसोल से बाबुल सुप्रियो को चले जाने के लिए एसडीओ ने तृणमूल के दबाव में कहा था. जबकि नियम यह है कि चुनाव होने पर भी जनप्रतिनिधि जैसे विधायक या सांसद इलाके में रह सकते हैं. हां, मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में […]

कोलकाता. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने आरोप लगाया कि आसनसोल से बाबुल सुप्रियो को चले जाने के लिए एसडीओ ने तृणमूल के दबाव में कहा था. जबकि नियम यह है कि चुनाव होने पर भी जनप्रतिनिधि जैसे विधायक या सांसद इलाके में रह सकते हैं.

हां, मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में वह नहीं जा सकते. एसडीओ ने लिखित रूप से राज्य चुनाव आयुक्त से इस बाबत पूछा था तो उन्हें लिखित में जवाब भी मिल गया कि बाबुल सुप्रियो आसनसोल में रह सकते हैं. इधर तृणमूल के खिलाफ भले ही बाबुल सुप्रियो व रूपा गांगुली ने सभी को एकजुट होने का आह्वान किया हो, राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल के खिलाफ वह अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलने को तैयार नहीं हैं. आखिर माकपा व कांग्रेस ने भी अरसे तक चुनाव में रिगिंग ही की है. वह उनके साथ कैसे जा सकते हैं. केवल जनता से ही रिगिंग रोकने का आह्वान किया जा सकता है.

हालांकि श्री सिन्हा ने कहा कि बाबुल सुप्रियो व रूपा गांगुली ने भी एक तरह से जनता से ही सामने आने का आह्वान किया है. उन्होंने नगरपालिका चुनाव के शांतिपूर्ण होने पर संदेह व्यक्त किया. उनका कहना था कि चुनाव निष्पक्ष कराने के अदालत के आदेश को लागू करने के संबंध में राज्य चुनाव आयोग गंभीर नहीं दिख रहा है. श्री सिन्हा ने कहा कि विधाननगर में 4.5 लाख मतदाता हैं. उनके लिए केवल 2135 पुलिसकर्मी रहेंगे. ऐसे में चुनाव कैसा होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.

इधर पूर्व मेदिनीपुर के जहरीली शराब कांड के संंबंध में उन्होेंने कहा कि राज्य सरकार मृतकों की संख्या को कम करके दिखाने के लिए कई मौतों को दिल के दौरे से हुई मौत करार दे रही है व बगैर पोस्टमार्टम के ही मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया जा रहा है. इसके खिलाफ भाजपा आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें