हां, मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में वह नहीं जा सकते. एसडीओ ने लिखित रूप से राज्य चुनाव आयुक्त से इस बाबत पूछा था तो उन्हें लिखित में जवाब भी मिल गया कि बाबुल सुप्रियो आसनसोल में रह सकते हैं. इधर तृणमूल के खिलाफ भले ही बाबुल सुप्रियो व रूपा गांगुली ने सभी को एकजुट होने का आह्वान किया हो, राहुल सिन्हा ने कहा कि तृणमूल के खिलाफ वह अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलने को तैयार नहीं हैं. आखिर माकपा व कांग्रेस ने भी अरसे तक चुनाव में रिगिंग ही की है. वह उनके साथ कैसे जा सकते हैं. केवल जनता से ही रिगिंग रोकने का आह्वान किया जा सकता है.
हालांकि श्री सिन्हा ने कहा कि बाबुल सुप्रियो व रूपा गांगुली ने भी एक तरह से जनता से ही सामने आने का आह्वान किया है. उन्होंने नगरपालिका चुनाव के शांतिपूर्ण होने पर संदेह व्यक्त किया. उनका कहना था कि चुनाव निष्पक्ष कराने के अदालत के आदेश को लागू करने के संबंध में राज्य चुनाव आयोग गंभीर नहीं दिख रहा है. श्री सिन्हा ने कहा कि विधाननगर में 4.5 लाख मतदाता हैं. उनके लिए केवल 2135 पुलिसकर्मी रहेंगे. ऐसे में चुनाव कैसा होगा इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है.