17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले समय पर रवाना हुईं दर्जनों ट्रेनें

कोलकाता. एक अक्तूबर से हावड़ा, सियालदह और मालदा मंडलों के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होने वाली ट्रेनें अपने संशोधित समय पर रवाना हुईं और अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचीं. पूर्व रेलवे के नये टाइम टेबल में अनेक ट्रेनों के समय के अलावा प्रारंभिक स्टेशन में भी बदलाव किया गया है. पूर्व रेल क्षेत्र से खुलने […]

कोलकाता. एक अक्तूबर से हावड़ा, सियालदह और मालदा मंडलों के विभिन्न स्टेशनों से रवाना होने वाली ट्रेनें अपने संशोधित समय पर रवाना हुईं और अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचीं. पूर्व रेलवे के नये टाइम टेबल में अनेक ट्रेनों के समय के अलावा प्रारंभिक स्टेशन में भी बदलाव किया गया है. पूर्व रेल क्षेत्र से खुलने वाली लगभग 43 नयी ट्रेनें नयी समय सारणी के अनुसार कुछ ट्रेनें पहले पहुंचेंगी तो कुछ थोड़ी देर से अपने गंतव्य स्टेशन पहुंचीं. हावड़ा, सियालदह, मालदह और आसनसोल मंडल से रवाना होने वाली या गुजरने वाली अथवा यहीं तक आने वालीं लगभग एक दर्जन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
पूर्व रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि सियालदह-न्यू जलपाईगुड़ी पदातिक एक्स. सियालदह स्टेशन से अपने वर्तमान समय 22.55 से संशोधित समय 23.15 बजे रवाना हुई, नवद्वीप धाम-मालदा टाउन एक्स. नवद्वीप धाम स्टेशन से अपने पुराने समय सुबह 4.30 के बजाय संशोधित समय सुबह 4.40 बजे रवाना हुई, हावड़ा-बालूरघाट एक्स. हावड़ा स्टेशन से अपने पुराने समय सुबह 8.00 बजे के बजाय संशोधित समय सुबह 7.55 बजे रवाना हुई, इसके साथ ही लालगोला-सियालदह भागीरथी एक्स. लालगोला स्टेशन से अपने पुराने समय 05.40 बजे के बजाय संशोधित समय सुबह 05.35 बजे रवाना हुई. इसके साथ ही आगमन वाली ट्रेनों में दिल्ली -मालदा फरक्का एक्सप्रेस आने के पुराने समय सुबह 7.20 के बजाय संशोधित समय 07.10 बजे मालदह टाउन स्टेशन पर पहुंची. दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का एक्स.

अपने पुराने समय सुबह 7.20 के बजाय 7.10 बजे मालदा टाउन स्टेशन पर पहुंची, सियालदह-लालगोला भागीरथी एक्स. अपने पुराने समय से रात 11.05 बजे के बजाय संशोधित समय रात 11.00 बजे लालगोला स्टेशन पर पहुंची. इसके साथ ही कोलकाता-लालगोला एक्स. अपने पुराने समय दोपहर 12.00 बजे के बजाय संशोधित समय सुबह 11.50 बजे लालगोला स्टेशन से रवाना हुई. कोलकाता-लालगोला एक्स. अपने पुराने समय रात 9. 20 बजे के बजाय संशोधित समय रात 9.10 बजे लालगोला स्टेशन से रवाना हुई. मालदह टाउन-नवद्वीप धाम एक्स. अपने पुराने समय रात 9.00 बजे के बजाय संशोधित समय रात 8.55 बजे रवाना हुई. इसके साथ ही 33739/37398 हावड़ा-सिंगुर-हावड़ा लोकल सिंगुर तक के बजाय तारकेश्वर स्टेशन तक जबकि 37387/37388 हावड़ा-हरीपाल-हावड़ा लोकल ट्रेन हरीपाल के बजाय तारकेश्वर तक गयी. नयी पैसेंजर ट्रेनों में अप/डाउन आजिमगंज-नीमतीता डीइएमयू का शुभारंभ आजिमगंज और नीमतीता स्टेशनों से हुआ.

गौरतलब है कि मंगलवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में महाप्रबंधक आर के गुप्ता पूर्व ने रेलवे की नयी समय सारणी का अनावरण किया था जबकि रेल मंत्रालय ने बुधवार को 2015-16 के लिए अखिल भारतीय रेलवे टाइम टेबल ‘ट्रेंस एट ए ग्लांस’ जारी किया, इसके साथ ही रेलवे के सभी 17 जोनों ने भी अपने-अपने टाइम टेबल को जारी कर किया. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने बताया कि नयी समय सारणी को पूर्व रेलवे के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. उन्होंने यात्रियों से आग्रह किया कि नयी समय सारणी के अनुसार ही स्टेशन पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें